कोहरे के मौसम के दौरान सुचारु रुप से ट्रेन संचालन सुनिश्चित करने के लिए होगा फाग सेफ डिवाइस का इस्तेमाल

कोहरे के मौसम के दौरान सुचारु रुप से ट्रेन संचालन सुनिश्चित करने के लिए होगा फाग सेफ डिवाइस का इस्तेमाल

बरेली। भारतीय रेलवे द्वारा कोहरे के मौसम के दौरान सुचारु रुप से ट्रेन संचालन सुनिश्चित करने के लिए सम्पूर्ण भारतीय रेलवे पर 19742 फाग सेफ डिवाइस का प्रावधान किया गया है।

पूर्वाेत्तर रेलवे पर कुल 1091 फाग सेफ डिवाइस का प्रावधान किया गया गया है जिसमें इज्जतगनर मण्डल को 268 फाग सेफ डिवाइस उपलब्ध कराया गया है। फाग सेफ डिवाइस से ट्रेन सेवाओं की विश्वसनीयता बढ़ती व विलम्बन कम होता है तथा समग्र सुरक्षा एवं संरक्षा सुनिश्चित करता है।

प्रति वर्ष कोहरे के मौसम में उत्तर भारत में गाड़ियों का संचलन प्रभावित होता है। जी.पी.एस. आधारित फाग सेफ डिवाइस सभी प्रकार के सिंगल लाइन, डबल लाइन, विद्युतीकृत और गैरविद्युतीकृत रेल खण्डों पर सभी प्रकार के विद्युत एवं डीजल इंजनों, ई.एम.यू./मेमू/डेमू गाड़ियों के लिये उपयुक्त है, जो घने कोहरे में गाड़ी चलाने में काफी उपयोगी है। लोको पायलट को यह डिवाइस निर्धारित लैंड मार्क जैसे सिगनल, समपार फाटक, स्थाई गति अवरोधक, न्यूट्रल सेक्शन की आनबोर्ड रियल टाइम इन्फार्मेशन उपलब्ध कराता है तथा 500 मीटर के आगे आने वाले तीन निर्धारित लैंड मार्क की सूचना वायस मैसेज के साथ प्रदर्शित करता है।

इस डिवाइस में 18 घंटे के लिए इन-बिल्ट रीचार्जेबल बैटरी बैकअप का प्रावधान किया गया है। यह डिवाइस आकार में छोटा, वजन में हल्का व मजबूत बनाया गया है, जिसे लोको पायलट अपनी ड्यूटी शुरु करने पर अपने साथ आसानी से इंजन तक ले जा सकते हैं तथा इसे इंजन के कैब डेस्क पर आसानी से रख सकते हैं।


इज्जतनगर मंडल पर कोहरे के समय में दृश्यता कम होती है, जिससे इस आधुनिक फाग सेफ डिवाइस की सहायता से गाड़ियों का संचालन सुरक्षित एवं संरक्षित ढ़ंग से किया जा रहा है। यह आधुनिक फाग सेफ डिवाइस कोहरा, बारिस या धूप जैसे मौसम में भी कार्यशील रहता है, जिससे गाड़ियों की सुरक्षा तथा संरक्षा बढ़ जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Content is protected !!