देवरनियाँ। ब्लॉक दमखोदा की ग्राम पंचायत रोहनियां में श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से आए अक्षत कलश का पूजन किया गया। ग्रामीणों ने विधिवत् हवन कर अक्षत कलश का पूजन किया। इस दौरान प्रसाद का भी वितरण किया गया।
ग्रामीणों ने गांव में घूम-घूम कर हर घर पर अक्षत कलश से ग्रामीणों को चावल वितरित किए एवं 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचने का निमंत्रण दिया। बजरंग दल के जिला सुरक्षा प्रमुख सोनू मोदी ने ग्रामीणों से अपील की कि वे 22 जनवरी को अगर अयोध्या न पहुंच सके तो अपने घर पर दीप उत्सव कार्यक्रम का आयोजन कर दीपावली मनाएं।
ग्राम सभा अध्यक्ष जितेंद्र गौतम ने बताया कि 22 जनवरी को हर हिंदू को इंतजार है कि अयोध्या में श्री राम की स्थापना के साथ प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है कई सौ वर्षो के बाद इस दिन रामलाल अपने घर में विराजमान होंगे। इस दौरान उत्साहित ग्रामीणों ने जय श्री राम के नारे भी लगाए।
इस दौरान सोनू मोदी, जितेंद्र गौतम, मुकेश कुमार, राजपाल मौर्य, विजेंद्र कुमार, जितेंद्र शर्मा, विनय कुमार, विकी कोहली, मुन्नी देवी, राहुल कुमार, अरुण गौतम, रूप देव शर्मा, संजीव शर्मा, नरेंद्र देव ,कार्तिक गंगवार, अमित मौर्य आदि मौजूद रहे।