मीरगंज। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान एमएलसी कुंवर महाराज सिंह ने बुधवार को विकास खंड फतेहगंज पश्चिमी के गांव फरिदापुर जागीर में कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार का ध्येय गांव, गरीब, महिला, नौजवान और किसान को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना है।
नरेंद्र मोदी ने 2014 में पीएम पद संभालने के साथ कहा था कि उनकी सरकार गांव, गरीब, महिलाओं, नौजवानों व किसानों को समर्पित रहेगी।सारी योजनाओं के केंद्र में भी उनका यही ध्येय है। मोदी के नेतृत्व में गांव-गरीब को ताकत मिली है। महिलाएं सशक्त हुई हैं, युवाओं को आवाज मिली है, किसानों को सहजता से आगे बढ़ने और अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगों को समाज की मुख्य धारा में शामिल होकर आगे बढ़ने का अवसर मिला है। मोदी की गारंटी वैन उनके जीवन में एक नई आशा लेकर आई है।
जिला पंचायत सदस्य ममता गंगवार ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन दिए गए, जनधन खाते खोले गए,किसानों को पीएम सम्मान निधि का लाभ मिला, पीएम आवास का लाभ मिला। परिवारों को इज्ज़त घर (शौचालय) मिले, लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ मिला है। ये योजनाएं बदलते भारत की तस्वीर हैं। पीएम आवास के लाभार्थियों को चाबियां वितरित की गई। इसके अलावा आयुष्मान कार्ड धारकों को कार्ड दिए गए।
इस दौरान ममता गंगवार जिला पंचायत सदस्य, बीडीओ फतेहगंज (प.) शैली गोविल, एडीओ (प.) सतीश चंद्र शर्मा एडीओ कृषि ज्ञानेंद्र भास्कर, रजनीश ग्राम प्रधान, सचिव अतुल सक्सेना व छत्रपाल गंगवार आदि मौजूद।