नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज कुमार हरित, सचिव वीपी ध्यानी समेत सभी पदाधिकारियों ने ली शपथ,
बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं की उपस्थिति के बीच नई कार्यकारिणी ने संभाला कार्यभार
बरेली। बरेली बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज कुमार हरित और सचिव वीपी ध्यानी समेत सभी पदाधिकारियों ने शपथ ली। शपथग्रहण समारोह बरेली बार एसोसिएशन के सभागार में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश विनोद कुमार दुबे एचजेएस रहे। उन्होंने बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज कुमार हरित, सचिव वीपी ध्यानी समेत सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश विनोद कुमार दुबे ने एसोसिएशन के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि बार – बेंच मिलकर अधिवक्ताओं की सभी समस्याओं को हल करेगी। शपथ के दौरान बार सभागार अधिवक्ताओं से खचाखच भरा हुआ था एवं अधिवक्ताओं ने तालियां बजाकर सभी नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं प्रेषित की।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार हरित के प्रेरणापुंज पिता एवं सेवानिवृत्ति जिला जज नानक चंद्र हरित ने अपने विचार रखते हुए बार एसोसिएशन के उच्चतम कार्यों के लिए रमेश चंद्र मेहरोत्रा रम्मी बाबू एवं घनश्याम शर्मा को भी उनके योगदान के लिए याद किया, साथ ही उन्होंने अपने पुत्र मनोज कुमार हरित एवं सभी नए पदाधिकारियों को अपनी बधाई व शुभकामनाएं भी प्रेषित की।
एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज कुमार हरित ने कहा कि अधिवक्ता साथियों ने जिस भरोसे के साथ उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है वह उन सभी की उम्मीद पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। इसके साथ ही अध्यक्ष मनोज कुमार हरित ने विश्वास दिलाया कि वह अपने संकल्प -पत्र को शत-प्रतिशत पूरा करेंगे। एसोसिएशन के सचिव वीपी ध्यानी ने कहा कि अधिवक्ताओं के हितों से कभी समझौता नहीं करूंगा। बल्कि उनके हितों के लिए सदैव संघर्ष करता रहूंगा। इस अवसर पर अरविंद श्रीवास्तव, जितेंद्र मोहन शर्मा, पूर्व जिला जज नानक चंद हरित, कौसर अली, शौकत अली खान, मोहम्मद इस्लाम, श्याम शर्मा, अनुज कुमार, अधिवक्ता विशम्भर आनंद, हाईकोर्ट के अधिवक्ता कृष्ण गोपाल शर्मा, वी के कोचर, तुषार खंडेलवाल, मोहम्मद इस्लाम, शमा परवीन, सैय्यद समीर अहमद, तुषार सागर, शिवम पाठक, शिवम तोमर, नमन दुबे समेत तमाम न्यायिक अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।